चैत्र अमावस्या के पावन अवसर पर गौशाला में गौ पूजन कार्यक्रम सम्पन्न।

Cow worship program completed
Cow worship program completed in the cowshed on the auspicious occasion of Chaitra Amavasya.
हरिप्रसाद गोहे
आमला । मध्यप्रदेश शासन की मंशानुसार गौवंश रक्षा वर्ष के अन्तर्गत आज दिनांक 29 मार्च 2025 दिन शनिवार – चेत्र अमावस्या के शुभ अवसर राधाकृष्णा सुरभि गौशाला कोंढरखापा जिला बैतूल रजि.नं.1947 में गौ पूजन कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें सर्व प्रथम गौवंश पुजन,

गौशाला परिसर में साफ़ सफाई, वृक्षारोपण एवं गौग्रास के रूप में गुड़ रोटी, हरा चारा (नेपियर घास), पशु आहार खिलाया तथा उपस्थित जनमानस को व्यक्तिगत एवं सामुहिक गौरक्षा का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर नीलकंठ देशमुख, युवराज अमरूते,गौशाला प्रबंधक चेतन सिंह सिसोदिया सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।