सिटी क्रिकेट एकेडमी द्वारा क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ
Cricket training camp launched by City Cricket Academy
हरिप्रसाद गोहे
आमला । आमला में क्रिकेट खेल की गतिविधियों को आगे बढ़ाते हुए आज आमला के साई स्पोर्ट्स मैदान रेलवे कालोनी आमला में सिटी क्रिकेट एकेडमी द्वारा क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ।आमला में लेदर बॉल क्रिकेट धीरे धीरे समाप्त होते जा रहा था
उसकी जगह टेनिस बॉल क्रिकेट तेजी से लोकप्रिय होते जा रहा था।क्रिकेट के मूल स्वरूप लेदर बॉल क्रिकेट की पुनः शुरुवात इस प्रशिक्षण कैंप से हो रही है।आमला के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी गोपाल खतारे के संयोजन में इस क्रिकेट प्रशिक्षण कैंप का आयोजन हो रहा है।उल्लेखनीय है की गोपाल खतारे जिन्हे आमला क्रिकेट का पितामह कहा जाता है।
गोपाल खतारे को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मदनलाल जी द्वारा सम्मानित भी किया गया था।वही गोपाल खतारे ने रणजी ट्रायल में भी अपने खेल का जादू दिखाया था।आमला के क्रिकेट प्रेमियों को इसका लाभ मिलेगा।
क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आज शिवराम सिंह सब इंस्पेक्टर आर पी एफ थाना रेलवे आमला के हस्ते हुआ।इस अवसर पर आर पी एफ के ए एस आई काकोडिया सहित रेलवे इंस्टिट्यूट आमला के शेख हमीद भी उपस्थित थे।
साथ ही इस मौके पर प्रमुख रूप से समाजसेवी मनोज विश्वकर्मा,रेलवे के मनोज सारवान सहित शिव साहू,विनोद परदेसी, जयंत गोहे सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सब इंस्पेक्टर शिवराम सिंह ने कहा की इस प्रकार के शिविरो के माध्यम से क्रिकेट में रुचि रखने वाले प्रतिभागियों को एक सुनहरा अवसर मिला है।रेलवे परिवार के बच्चो को भी इसका लाभ मिलेगा।इस शिविर का सभी लाभ ले ओर क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम कमाए।इस प्रशिक्षण शिविर में पहले ही दिन बड़ी संख्या में प्रतिभागी पहुंचे।गौरतलब हो की इस शिविर में प्रतिभागी क्रिकेट की बारीकियां सीखेंगे।