सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं: राजेश खेरवाल
Cultural programmes play an important role in the all-round development of students (Rajesh Kherwal)
- धूमधाम से मनाया गया यूनिवर्सल हायर सेकंड्री स्कूल का वार्षिक उत्सव।
- आपरेशन सिंदूर पर आधारित नाट्य की बच्चों ने दी प्रस्तुति, राष्ट्रभक्ति गीतों से गुंजायमान हुआ शाला परिसर।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। विद्यालय में होने वाले वार्षिक उत्सव की विघार्थी वर्ष भर प्रतीक्षा करते है। और इसके लिए आवश्यक तैयारियाॅ भी करते है। सांस्कृतिक कार्यक्रम विघार्थियों के सर्वागींण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।उक्त आशय के विचार सांदीपनि स्कूल के प्राचार्य राजेश खेरवाल ने यूनिवर्सल हाई स्कूल में आयोजित वार्षिक समारोह के दौरान अपने आतिथ्य उद्बोधन में कही वहीं विशिष्ट अतिथि एवं समाजसेवी मनोज विश्वकर्मा ने विद्यालय की पिछले दो दशकों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए इसे आमला का गौरव बताया। नगर के भीमनगर क्षेत्र स्थित यूनिवर्सल हायर सेकेंड्री स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव का विधिवत भव्य शुभारंभ स्वर वादिनि मा सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात् छात्र चैतन्य सिंह मानकर एवं ग्रुप के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी। स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों ने प्रारंभ में माता-पिता,नाना-नानी,दादा -दादी को समर्पित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसने सभी उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया। बालिका संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, बाल मजदूरी, दहेज प्रथा पर आधारित कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक सन्देश दिया गया। ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित नाट्य व नृत्य ने बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य नागरिकों को भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाने के लिए विवश कर दिया और सारा वातावरण ही देशभक्ति मय हो गया। भारत के विभिन्न त्यौहार,विभिन्न राज्यों के नृत्य जैसे गुजरात का गरबा, पंजाब का भांगड़ा, छंत्तीसगड़ का गोडी, राजस्थान का घूमर, महाभारत नाट्य तथा देश देशभक्ति प्रस्तुतियों ने सभी पालकों की तालियां बटोरी।

विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती रश्मि सोनी द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर विद्यालय की उपलब्धियों एवं प्रगति संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों से पालकों को अवगत कराया। प्राचार्य मदन मोहन कटियार ने अपने मुख्य आतिथ्य उदबोधन में कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम विघार्थियों को उचित मंच प्रदान करते है जिससे विघार्थियों के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।
इस अवसर पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने वाले खिलाडी पीयूष पवार, रक्षा कोकाटे, समर रजा, प्रथम पंडोले एवं अन्वी चौकीकर को उपस्थित अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षिका सोनिका जोशी ने किया तथा एडवोकेट हसीब बेग ने अतिथियों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित जन समुदाय का आभार व्यक्त किया।
आयोजित कार्यक्रम में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय वायु सेना आमला के प्राचार्य मदन मोहन कटियार के मुख्य आतिथ्य सांदीपनीय हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य राजेश खैरवाल, रेलवे पुलिस फोर्स के शिवराम सिंह, मनोज विश्वकर्मा,, धनराज कहार एवं मुख्य टिकट निरीक्षक संजय दीवाने उपस्थित रहे।