चार पुलिसकर्मियों द्वारा दलित की बेरहमी से पिटाई : कसूर सिर्फ पुलिस वाहन को ओवरटेक करने पर
Dalit brutally beaten by four policemen: Guilty only for overtaking police vehicle
छतरपुर में चार पुलिसकर्मियों द्वारा दलित की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। बताया गया कि पीड़ित ने पुलिसकर्मियों के वाहन के आगे से अपनी बुलेट निकाली थी, जिसके बाद पुलिसकर्मी उसे थाने ले आए और यहां उसकी जमकर पिटाई की। एसपी ने मामले की जांच करवाई और पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया।
छतरपुर। छतरपुर जिले के खजुराहो में एक दलित व्यक्ति को पुलिस के वाहन से आगे से अपनी बुलेट निकालना महंगा पड़ गया। पुलिस ने युवक को पकड़कर गाड़ी में बैठाया और थाने ले जाकर पीटा।
बताया गया कि इस मामले को लेकर वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद एसपी ने मामले की जांच कराई और दोषी पाए जाने पर एक एएसआई सहित तीन पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया। छतरपुर एसपी आगम जैन ने बताया कि मामले को संज्ञान में आते ही कार्रवाई की गई।
ये है मामला
मामला खजुराहो के वार्ड क्रमांक सात का है। जहां पिछले सप्ताह नगर परिषद में सफाई का काम करने वाले रोहित ने पुलिसकर्मियों के वाहन के आगे से बुलेट निकाली थी। रोहित और उसके परिजनों के अनुसार, इस घटना के बाद पुलिस ने उसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाया जिसका वीडियो उसी के परिवार के लोगों ने बनाया था।
रोहित के घर के लोग छोड़ने के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन पुलिस रोहित को पकड़कर थाने ले गई और यहां रोहित की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसके शरीर में जगह-जगह गंभीर चोट के निशान बन गए।
यह बोले जांच अधिकारी
इस मामले को लेकर खजुराहो एसडीओपी सलिल शर्मा ने जांच की उनकी जांच में पुलिसकर्मियों को दोषी पाया गया। इसके बाद एसपी ने तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया।