शराब दुकानदारो का लोगों व प्रशासन के साथ धोका!
Deception with the people and administration by liquor store owners.
Special Correspondent – Sahara Samachaar
शराब दुकानदारो द्वारा शराब के दाम मूल्य से ज्यादा की कीमत पर बेंची जा रही है। दामों की गई बढोत्तरी से शराब का सेवन करने वालों के बीच काफी नाराजगी देखी जा रही हैं
नाराज़ लोगो का कोर्ट की ओर रुख
इसी नाराजगी के चलते सेवन करने वालों लोग की ओर से एक जनहित याचिका भी लगाए जाने की योजना है। मुद्दे को लेकर अधिवक्ता की ओर से कोर्ट में जाने की बात कही गई है।
लोगों का कहना है
मदिरा का सेवन करने वाले लोगों का आरोप है कि लायसेंसी शराब दुकान पर रैपर पर लिखे गये मूल्य से ज्यादा की कीमत वसूली जा रही है। मामले में बड़ा खुलासा होने पर कहा गया कि आबकारी पुलिस लगातार सिर्फ कच्ची शराब बनाने वालों पर कार्यवाई कर रही है।
40 रूपये की अवैध वसूली
जबलपुर जिले में लायसेंसी शराब दुकानों पर मूल्य से अधिक दामों पर अंग्रेजी शराब बेची जा रही है। लायसेंसी शराब दुकान के गद्दीदार मदिरा प्रेमियों से अवैध वसूली कर रहे हैं। अंग्रेजी शराब के एक पाव के 150 रुपये की जगह 190 रुपए लिए जा रहे। दुकान संचालक एक बोतल पर करीब 40 रूपये की अवैध वसूली कर रहे हैं।
यहां के लोग करेंगे शिकायत
शहर के धन्वन्तरि नगर, रसल चौक, इंद्रा मार्किट, भेड़ाघाट, बरगी, कुंडम सहित जिले भर में अंग्रेजी शराब दुकान में मूल्य से अधिक दाम में शराब बेची जा रही है। मूल्य से अधिक दामों पर बेची जा रही शराब को लेकर जनहित याचिका लगाई जाएगी। शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र निखारे ने मामले को लेकर कहा है कि वह कोर्ट में जनहित याचिका लगाएंगे। अवैध तरीके से ग्राहकों से की जा रही वसूली को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा आबकारी विभाग के पास दुकान संचालकों की शिकायत की
जायेगी। इसी के चलते शराब प्रेमियों का शराब से होता जा रहा मोह भंग.
सहारा समाचार -जबलपुर.