पार्षद खुशबू के अंगना में रुद्राक्ष के फूलों की बाहर।

Decoration of Rudraksha flowers in the courtyard.
- रुद्राक्ष के फूलों से भर गया पेड़ । सावन माह में प्रतिवर्ष सज जाता है पेड़।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। पवित्र सावन मास में क्षेत्र में हरियाली सराबोर है । वहीं आंगन में लगे पेड़ो में फूलों की बहार है। जो सावन के उत्साह को आनंदमय बना रहा है।वहीं खिलते फूलों की बहार की अगर बात करें तो पवित्र सावन मास में इस बार लाखों की संख्या में लगे रुद्राक्ष के फूल पार्षद खुशबू अतुलकर के अंगना में बाहर ला रहे हैं। गौरतलब हो कि भगत सिंह वार्ड क्रमांक ( 9 ) की पार्षद खुशबू विजय अतुलकर के आंगन में लगे रुद्राक्ष के पेड़ में लगे लाखों की संख्या में रुद्राक्ष के फूल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है लगे रुद्राक्ष के फूलों को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

पार्षद खुशबू विजय अतुलकर ने हमारे प्रतिनिधी से चर्चा के दौरान बताया हमारे घर के आंगन में लगा रुद्राक्ष का पेड़ पवित्र सावन मास में रुद्राक्ष के फूलों से भर गया है ।आंगन में सावन के पावन मास में रुद्राक्ष के पेड़ में लाखों की संख्या में फूल लगे हैं । प्रतिवर्ष इस मास में रुद्राक्ष का पेड़ फूलों से सज जाता है जाता है इस पेड़ में प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में रुद्राक्ष लगते हैं जो हम लोगों में बांट देते हैं ।

यह वृक्ष करीब 12 साल पुराना है जिसकी ऊंचाई 30 फीट हो चुकी है । पार्षद खुशबू ने बताया अपने घर और अपने आस पास में रुद्राक्ष रखने से अपनी सोच लोगों के प्रति पॉजिटिव होती है ।और अपने कामों में आने वाली रुकावट से निजात मिलती है । जहां व्यापारी हजारों रुपए में रुद्राक्ष बेचते हैं वहीं हम भोलेनाथ जी का प्रसाद और आशीर्वाद समझ के पूजा पाठ कर श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में बाट देते हैं।