आमला के दीपक बामने ने चेस प्रतियोगिता में दिल्ली के श्रीराम झा को हरा जीता खिताब।
Deepak Bamne of Amla won the title by defeating Shriram Jha of Delhi in the chess competition.
- दीपक ने बेहतर प्रदर्शन कर जिला सहित मध्यप्रदेश का नाम किया रोशन।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। मध्य प्रदेश के खंडवा में आयोजित श्री दादाजी धूनिवाले ओपन फिडे रैपिड रेटिंग्स चेस टूर्नामेंट वर्ष 2025 जिसमें बैतूल जिले के प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ी दीपक बामने ने चौथा स्थान प्राप्त किया बतादे 9 चक्रों में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। दीपक ने प्रतियोगिता के अंतिम दौर में दिल्ली के ग्रैंड मास्टर श्रीराम झा को हराया,यह बैतूल जिले के लिए गर्व की बात है। दीपक ने प्रतियोगिता में लगातार उम्दा प्रदर्शन कर पूरे जिले और मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया।
दीपक बामने, जो कई बार बैतूल जिले के चेस चैंपियन रह चुके हैं, उन्होंने यह ऐतिहासिक जीत अपनी कड़ी मेहनत और रणनीतिक कौशल के बल पर दर्ज की। आदिवासी बाहुल्य जिले से निकलकर देश के नामी ग्रैंड मास्टर को परास्त करना दीपक की लगन और समर्पण का नतीजा है। यह जीत न सिर्फ उनके लिए बल्कि समूचे युवाओं के लिए भी प्रेरणा है कि कड़ी मेहनत और निरंतर अभ्यास से कोई भी शिखर छुआ जा सकता है।प्रतियोगिता के टॉप 5 पोजीशन में रहे खिलाड़ी:

- प्रथम स्थान: मित्राभा गुहा (WB)
- द्वितीय स्थान: अक्षत खंपारिया (MP)
- तृतीय स्थान:आर्यन वर्षने (Delhi)
- चतुर्थ स्थान: दीपक बामने (MP-Betul)
- पंचम स्थान: अनुज श्रीवात्री (MP)

दो दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में भारत और श्री लंका भूटान देश के विभिन्न राज्यों व शहरों से खिलाड़ी शामिल हुए थे ।समापन समारोह के मुख्य अतिथि आई ए एस ऑफिसर सृष्टि जयंत देशमुख रही, जिन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया। बैतूल जिला शतरंज संघ और मध्यप्रदेश एड-हॉक कमेटी सहित आमला के सभी मित्र इस्टजनो ने दीपक को उनकी मेहनत व सफलता के लिए बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
यह उपलब्धि न सिर्फ दीपक के लिए बल्कि बैतूल जिले की युवा प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा है कि मेहनत, लगन और रणनीति से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।