दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने केजरीवाल पर बड़े घोटाले का आरोप लगाया, कहा-‘दो दिन बाद खोलूंगा पोल’
नई दिल्ली
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने 18 अप्रैल को अपने कॉलेज के दोस्त संभव जैन से शादी कर ली। यह शादी दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में सादगी के साथ और काफी गुपचुप तरीके से हुई। शादी में सिर्फ परिवार के करीबी लोग शामिल हुए। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया भी इस मौके पर मौजूद थे।
वहीं दूसरी तरफ, दिल्ली की सियासत में गर्मी बढ़ गई है। दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने अरविंद केजरीवाल पर बड़े घोटाले का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि केजरीवाल सरकार के पर्यावरण और अन्य विभागों में गंभीर घोटाले हुए हैं। सिरसा का कहना है कि वो एक-दो दिन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस घोटाले के सबूत सार्वजनिक करेंगे।
सिरसा ने दावा किया कि ये खुलासा इतना बड़ा होगा कि इससे केजरीवाल की राजनीति की नींव हिल सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल केवल घोटाले करने में माहिर हैं और अब दिल्ली की जनता भी उनकी सच्चाई समझ चुकी है।
सिरसा ने केजरीवाल द्वारा भाजपा पर लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अब लोग खुद ही “केजरीवाल बेईमान है” के नारे लगा रहे हैं और यह किसी पार्टी का नहीं, जनता का गुस्सा है। इसके अलावा सिरसा ने प्रदूषण फैलाने वाले अवैध कारोबारों पर सख्त कार्रवाई की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो दुकानें और कारखाने नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उन्हें 24 घंटे के भीतर बंद करने का आदेश दिया गया है। कानून सबके लिए एक जैसा है, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का हो।