January 18, 2025

नदी में पानी होने से नहीं हो सका सीमांकन,बैरंग लौटे अधिकारी सैकड़ों ग्रामीणों ने कि थी शिकायत।

0

Demarcation could not be done due to water in the river officials returned empty handed Hundreds of villagers had complained.

मामला अवैध रेत खनन का स्वीकृत कहीं की और खनन कहीं पर

लालबर्रा। नगर मुख्यालय से पांच किलोमीटर कि दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत ददिया अन्तर्गत आने वाले पोटिया पाट (वैनगंगा नदी)के नाम से स्वीकृत रेत घाट जो कि जानकारी अनुसार विगत कई महिनों से बंद है जिससे ग्रामीणों को रोजगार नहीं मिल पा रहा था जिसकी शिकायत सरपंच प्रतिनिधि रज्जू भलावी व जनपद सदस्य प्रतिनिधि मनीराम भोयर तथा सैकड़ों ग्रामीणों के द्वारा विगत तीन से चार माह पहले कलेक्टर कार्यालय में जाकर शिकायत कि गई थी तथा पुर्व में सरपंच प्रतिनिधि व जनपद सदस्य प्रतिनिधि तथा ग्रामीण जनों के द्वारा अवैध रूप से आ रहे डम्परो को रोककर स्थानीय प्रशासन को जगाने का प्रयास किया गया था और मौके स्थल से ही थाना प्रभारी व तहसीलदार को फोन पर जानकारी देकर अवगत कराया गया था

तब जाकर वैनगंगा नदी के समीप पर ही स्थित किराना दुकान के समीप पर नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी तथा खनिज अधिकारी पहुंचे थे जहां पर नव डम्परो के दस्तावेज कि मौखिक रूप से जांच कि गई थी तथा रेत के डम्परो को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया था और आगामी कार्यवाही का आश्वासन अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणजनों व पंचायत प्रतिनिधियों को दिया गया था लेकिन मामला राजनीतिक रसूख के चलते दब गया था लेकिन जैसे ही जिले में सत्ता का परिवर्तन हुआ है दबा मामला फिर से बाहर आ गया है तथा पुनः दबे मामले कि जांच प्रारंभ होने लगी वहीं जानकारी अनुसार 8 जनवरी को राजस्व निरीक्षक अशोक उईके अपने अधिनस्थ कर्मचारियों के साथ शिकायत कि जांच करने सीमांकन करने पहुंचे थे जहां पर रज्जू भलावी सरपंच प्रतिनिधि, मनीराम भोयर प्रतिनिधि जनपद सदस्य, सहित अन्य और ग्रामीण जन मौजूद थे लेकिन नदी में पानी अधिक होने से उक्त नदी घाट का सीमांकन कार्य नहीं किया जा सका वहीं चर्चा में राजस्व निरीक्षक अशोक उईके ने कहा कि ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने घाट को लेकर शिकायत कलेक्टर कार्यालय में जाकर शिकायत दर्ज कराये थे उन्हीं के आदेश पर आज स्वीकृत घाट का सीमांकन करने अमलें के साथ पहुंचे थे साथ में ग्रामीण जन भी मौजूद रहे पानी होने से सीमांकन कार्य नहीं हो सका सभी लोगों के सामने पंचनामा तैयार किया गया है अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा वहीं इस दौरान रज्जू भलावी सरपंच प्रतिनिधि, मनीराम भोयर जनपद सदस्य प्रतिनिधि, प्रेमलाल राहंगडाले, विनोद बुराडें, प्रमोद हरिनखेडे, शंकर लुटे, अशोक बोपचे, आनंद बोपचे, तुलसीराम बोपचे, योगेश सोनबिरसे,साजन क्षीरसागर, जियालाल बोपचे,शिव ठाकरे, राहुल ठाकरे, राजकुमार मंडावी,किरण लांजेवार, बाबूलाल बिसेन, संतोष बिसेन, मनोज लुटे, कृष्ण कुमार देशकर, योगेश पंचेश्वर, मिथलेश ठाकरे, श्रीराम बुराडे, बाबा जी बाहेश्वर, सहित अन्य सभी ग्रामीण लोगों ने कार्यवाही कि मांग जिला प्रशासन से कि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

https://www.btklpppalembang.com/

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777