January 18, 2025

हाई स्कूल स्वीकृति के बीते पांच साल, बावजूद भवन निर्माण कराना भुला शिक्षा विभाग

0

Despite five years of high school approval

Despite five years of high school approval

Despite five years of high school approval

Despite five years of high school approval, the education department forgot to construct the building.

माध्यमिक शाला भवन रतेड़ा कला में संचालित हो रहा हाई स्कूल ।
बच्चों ने संभाला मोर्चा, ग्रामीणों ने रतेड़ा कला में किया प्रदर्शन, नवीन हाई स्कूल भवन की कर रहे मांग । सौपा ज्ञापन ।

हरिप्रसाद गोहे

आमला ।। बेहतर शिक्षा की अलख जगाने प्रदेश सरकार भले ही समूचे मध्यप्रदेश में सी एम राईज स्कूल की सौगात देकर नवीन बिल्डिंग भवन का निर्माण करा रही है । लेकिन पूर्व में स्वीकृत स्कूल भवन निर्माण को पाच वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद शिक्षा विभाग हाई स्कूल भवन निर्माण करना भूल गया है । वहीं शिक्षा के जिम्मेदार भी शिक्षा से जुड़ी बच्चों की अति आवश्यक समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे है । ऐसे में अब स्कूली बच्चों ने मोर्चा संभाल ग्राम रतेड़ा कला चौक की मुख्य सड़क पर बड़ा प्रदर्शन कर रतेड़ा कला में स्वीकृत हाई स्कूल भवन निर्माण कराए जाने मांग की गई । मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के लोगों द्वारा पूर्व में भी ज्ञापन के माध्यम से भी शासन प्रशासन का ध्याना कर्षण कराने के बाद भी इस और ध्यान नहीं दिया गया इसलिए आज प्रदर्शन कर प्रशासन का ध्यान आकर्षण कराया गया ।

किया बड़ा प्रदर्शन

शनिवार ग्राम रतेड़ाकला में एक सैकड़ों से अधिक की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए और स्कूल की मांग को लेकर सड़क के किनारे जोरदार प्रदर्शन किया । इधर प्रदर्शन की खबर स्कूली बच्चों को लगी तो स्कूल के विद्यार्थी स्कूल न जाकर प्रदर्शन में शामिल हो गए और जब स्कूल के बच्चों ने प्रदर्शन का मोर्चा संभाला तो प्रशासन सकते में आ गया । आनन फानन में पुलिस बल रतेड़ाकला पंहुचा । नायब तहसीलार एस.एल.समेले भी अपने दल बल के साथ मौके पर पंहुचे उन्होने ग्रामीणों से लंबी चर्चा की और समझाईस दी। ग्रामीण थे कि मानने के लिए तैयार ही नही थे। समय समय पर स्कूली बच्चें स्कूल की मांग को लेकर गगन भेदी नारे लगा रहे थे मौके की नजाकत को भांप बी.ई.ओ. धनराज सूर्यवंशी और बी.आर.सी.सी. मनीष धोटे भी मौके पर पंहुचे और उन्होने ने भी ग्रामीणों को समझाया। प्रशासन और ग्रामीणों की चर्चा के बाद चक्काजाम तो टल गया पर प्रशासन की एक बड़ी नाकामी उजागर हो गई ।


ज्ञापन सौंपकर दी गई चेतावनी

ग्राम पंचायत रतेड़ाकला की सरपंच पार्वती धुर्वे के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जिसमें जल्द से जल्द हाईस्कूल का भवन बनाने की मांग की है। ज्ञापन में शिक्षा विभाग से जुड़ी दुसरी मांगे भी शामिल थी। ग्रामीण दुर्गेश यादव ने बताया कि ज्ञापन सौंपकर हमने आज फिर प्रशासन को चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द स्कूल भवन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाए।

Despite five years of high school approval

स्कूल के देखे खस्ताहालात

ज्ञापन सौंपने के बाद ग्रामीणो ने प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि स्कूल की हालात भी देख ले उसके बाद प्रशासन के अधिकारी स्कूल परिसर पंहुचे। स्कूल की खस्ताहालात देखकर अधिकारी भी सन्न रह गए। जर्जर भवन में स्कूल संचालित हो रहा है। बी.ई.ओ. और बी.आर.सी. ने उनके स्तर की समस्याओं का निराकरण जल्द करने की बात कही।

भेजा जा रहा प्रस्ताव

ग्रामीणों को तहसीलदार एस.एल. समेले ने बताया कि समस्या से कलेक्टर सर को अवगत कराया जा रहा है ज्ञापन भेजा जा रहा है वही बी.ई.ओ. धनराज सूर्यवंशी ने बताया कि डी.ई.ओ. सर के नालेज में बात है स्कूल भवन का प्रस्ताव शासन स्तर को भेजा जा रहा है।

ये भी थे शामिल

प्रदर्शन में ग्रामीण जनकलाल धुर्वे, दुर्गेश यादव, प्रेमलाल, भूरा यादव, धन्नोबाई यादव, सुरपतिया धुर्वे, संजु सूर्यवंशी, जावेद शेख, लवकेश यादव, मनीष यादव, अर्जुन उइके, महादेव यादव, कैलाश यादव, मुनीर खान, बंशीलाल सिरसाम, इमरान खान, निलेश साहु, कमलेश यादव, नायक यादव, हेमसिंग अहाके, मानसिंग मर्सकोले, संतोष यादव और प्रकाश यादव आदि लोग उपस्थित थे।

इन्होंने क्या कहा ,,,,,
रतेड़ा कला, छिपनिया स्कूल भवन कार्य मेरे संज्ञान में है पूरे प्रदेश भर में एक साथ कार्य शुरू होना है यह कार्य भी हों जायेगा ।
डाक्टर योगेश पंडाग्रे विधायक आमला सारणी विधान सभा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

https://www.btklpppalembang.com/

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777