बार-बार मुनादी के बाद भी नही हटाया अतिक्रमण,मटन मार्केट में चला जेसीबी का पंजा ।
Despite repeated announcements, encroachment not removed, JCB’s claws in Mutton Market.
- कार्यवाही देख अतिक्रमण कारियो ने प्रशासन से मांगा समय, प्रशासन ने दिया सुबह दस बजे तक का समय।
- संयुक्त दल ने भ्रमण कर दूसरे दिन अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की ।
आमला । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आमला के निर्देश पर बीते कुछ दिनों से नगर में विभिन्न विभागों के आधिपत्य वाली सरकारी भूमि पर अवैध रूप से स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण करने वालो को प्रशासन द्वारा चिन्हित कर पहले नोटिस जारी किया बाद नगर में लगातार मुनादी करा अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की समय सीमा निर्धारित की गई थी । बावजूद कुछ ने अतिक्रमण नहीं हटाया था । फल व्यवसाईयो ने स्वतः पीडब्लू डी की भूमि से अतिक्रमण हटा प्रशासन का सहयोग किया। वहीं दूसरे दिन बुधवार प्रशासन का संयुक्त दल जिसमे रेल्वे, वायुसेना, राजस्व, नगर पालिका विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का दल मटन मार्केट पहुंचा था।
प्रशासन ने रेल्वे पटरी से मटन मार्केट पहुंच मार्ग पर अवैध अतिक्रमण किए गए अतिक्रमण को हटाने ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू की गई । की जा रही कार्यवाही को देख अतिक्रमण करने वालों ने तहसीलदार आमला से अनुरोध कर उन्हे अतिक्रमण हटाने कुछ समय दिए जाने की मांग करने लगे। मिली जानकारी अनुसार जिस पर उन्हें गुरुवार दस बजे तक का समय प्रशासन द्वारा दिया गया । कार्यवाही के दौरान तहसीदार आमला पूनम साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नीरज श्रीवास्तव एवं विभिन्न विभाग प्रमुख मौजूद रहे । इस संबंध में आमला तहसीलदार से चर्चा करनी चाही गई तो उनसे संपर्क नहीं हो सका ।