आमला के सर्वांगीण विकास के लिए में प्रतिबद्ध, क्षेत्र विकास के लिए जो आवश्यक है वह सौगात दिलाऊंगा विधायक योगेश पंडाग्रे।

I am committed to the all-round development of Amla, I will provide whatever is necessary for the development of the area, said MLA Yogesh Pandagre.
- 1 करोड़ 77 लाख से होगा आमला का विकास विधायक ने किया विभिन्न कार्यों का लोकार्पण, भूमि पूजन।
- कार्यालय नगर पालिका आमला के बैनर तले आयोजित हुआ लोकार्पण कार्यक्रम ।
- सार्वजनिक मंच पर दिखी एकजुटता, सभी ने कहा आमला का विकास हमारी पहली प्राथमिकता।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । सारणी क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे ने अपनी पहली पारी में क्षेत्र विकास के लिए किए बड़े विकास कार्यों की क्षेत्र वासियों को सौगात दी जिसमें प्रमुख कार्य सीएम राइज स्कूल एवं आमला को अनुभाग का दर्ज दिलाए जाने के लिए में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं वर्तमान मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का धन्यवाद ज्ञापित करता हु। वर्तमान में भी में आमला के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हु। आज क्षेत्र वासियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रख 1 करोड़ 77 लाख रुपए लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया। आगे भी क्षेत्र विकास के लिए जो भी अत्यंत आवश्यक है वह सौगात दी जाएंगी। ताकि आमला स्वक्ष, स्वास्थ्य, और सुंदर बने जिसके लिए में प्रतिबद्ध हु उक्त आशय के विचार विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे ने व्यक्त किए ।
प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार कार्यालय नगर पालिका परिषद आमला के बैनर तले नगर के आंबेडकर स्कूल परिसर में नगर विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया था कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् आमला नितिन गाडरे ने की वहीं विशेष अतिथि बतोर परिषद् के गणमान्य पार्षद गण, जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक नगर की प्रबुद्ध जनता, नपा अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई बाद विधायक नपा अध्यक्ष एवं परिषद् के गणमान्य पार्षद एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में नगर विकास के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण पूजन कर संपन्न हुआ। कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे पूर्व नपा अध्यक्ष मनोज मलवे, चिरौंजी पटेल सहित अन्य ने संबोधित कर क्षेत्र विकास पर प्रकाश डाला।
अंत में कार्यक्रम को मुख्य नगर पालिका अधिकारी आमला नितिन बिंजवे ने उपस्थित जन समुदाय का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की ।
इन कार्यों का हुआ भूमि पूजन।
अमृत 2.0के तहत वाटर बॉडी रिन्यूविनर्स निर्माण कार्य 66.52 लाख, कमली ट्रेचिंग ग्राउंड पर एम आर एफ सेंटर कंपोजिंक पिट निर्माण कार्य 47.88 लाख, काया कल्प 2.0 के तहत वार्ड 17,,13, 14में सिसी रोड आर सी सी नाली निर्माण कार्य चार स्थानों पर 56.53 लाख से।
लोकार्पण कार्य
विधायक निधि से बस स्टैंड पर तोरण द्वार निर्माण कार्य 1.65 लाख
विधायक निधि से वार्ड 13 में सामुदायिक भवन में अतिरिक्त टीन शेड निर्माण कार्य 5.57 लाख
अतिरिक्त प्रस्तावित निर्माण कार्य
स्वक्ष भारत मिशन 2.0 के तहत जल प्रबंधन निर्माण कार्य 864.63लाख टेंडर हो चुका है अनुबंध होना है। स्वक्ष भारत मिशन अंतर्गत 20 शीटर शौचालय निर्माण कार्य 25 लाख का निर्माण कार्य प्रारंभ हे । काया कल्प 20 के तहत कमली ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंच मार्ग पर बी टी रोड निर्माण कार्य 59 लाख कार्य डब्ल्यू एम स्तर तक हो चुका हे।