निशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण हेतु दिव्यांग जन चिन्हांकन शिविर का हुआ आयोजन
Disabled people identification camp organized for free artificial limbs and assistive devices
जनपद पंचायत आमला के बैनर तले हुआ आयोजन ।
मौके पर 204 पात्र हितग्राहियों को किया चिन्हित, आगामी शिविर में मिलेगा उपकरणों का लाभ ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । सामाजिक न्याय एवं द्वियांग जन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत दिवियांग जन चिन्हांकन एक दिवसीय शिविर का अयोजन बुधवार कार्यालय जनपद पंचायत आमला के बैनर तले यहां के नगर पालिका स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया था ।
आयोजित दिव्यांग शिविर का उद्देश्य दिव्याग जन सशक्तिकरण को लेकर उनका मौके पर परीक्षण, चिन्हाकन कर चयनित पात्र दिव्यांग हितग्राहियों को आगामी आयोजित शिविर के माध्यम से निः शुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का लाभ दिलाया जाना है ।
उमेश कुमार मासोदकर समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत आमला से प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार नगर पालिका स्कूल प्रांगण में जनपद पंचायत आमला द्धारा आयोजित दिव्यांग जन चिन्हांकन शिविर में एलिमको कंपनी जबलपुर द्वारा जनपद पंचायत आमला के सौजन्य से निशुल्क सहायक उपकरण चिन्हाकन शिविर में कुल 204 पात्र दिव्यांग हितग्राहियों को चिन्हित कर उनका चयन किया गया ।
जिन्हें आगामी शिविर के माध्यम से उपकरण प्रदाय कर सरकार की योजना से लाभान्वित किया जाएगा । आयोजित शिविर में मौके पर जिला मेडिकल टीम द्वारा दिव्यांग जन का परीक्षण कर यू डी आई सी प्रमाण पत्र त्ययार किए गए । जिन्हें तकनीकी विभाग द्वारा पात्र किया गया ।
साथ ही पूर्व में बनाएं गए दिव्यांग प्रमाण पत्रों का भी भौतिक सत्यापन कर उन्हें पात्र किया गया । शिविर में बैतूल जनपद , मुलताई जनपद, नगर पालिका, आमला जनपद, नगर पालिका क्षेत्र से हितग्राही लाभ लेने पहुंचे थे । आयोजन को सफल बनाने में जनपद पंचायत आमला की टीम पूर्णतः मुस्तैद दिखाई दी ।
इन्होंने क्या कहा
आयोजित दिव्यांग जन शिविर में चयनित पात्र हितग्राहियों को उपकरण आने के बाद शिविर आयोजित कर कृत्रिम उपकरण प्रदाय कर शासन की योजना से लाभान्वित किया जायेगा।
संजीत श्रीवास्तव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला ।