जिला शिक्षा अधिकारी विदिशा, जी पी राठी ने की अशासकीय विधालयों की समीक्षा बैठक.
District Education Officer Vidisha, Mr. G.P. Rathi, conducted a review meeting of Non Government schools.
सीताराम कुशवाहा
विदिशा ! विदिशा जिला अन्तर्गत अशासकीय विधालयों (म.प्र.बोर्ड) की समीक्षा बैठक यू-डाइस/ छात्रवृति / परीक्षा सम्बंधी समीक्षा हेतु जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभा कक्ष में (डाइट) बैठक आयोजित की गई है।

जिसमें विदिशा जिले के समस्त अशासकीय विघालयों के संचालक / सचिव/प्राचार्य उपस्थित हुये । उक्त बैठक को जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी.राठी जी के द्वारा निर्देश दिये गये. कि यू-डाइस, छात्रवृति की प्रोफइल 07 दिवस में शीघ्र तैयार की जावे एवं छा.वृति सबंधी कोई भी प्रकरण लंवित न रहे तथा परीक्षा सवधी निर्देश दिये गये ।

कोई भी विघालय की यू-डाइस सबंधी प्रोफाइल लंवित नही रहना चाहिये यदि लंवित रहती है तो वरिष्ठ कार्यालय को कार्यवाही हेतु लिखा जावेगा ।