डॉ अंकुर पाठक टीम ने पेट से निकाला साढ़े तीन किलो की गांठ
Dr. Ankur Pathak’s team removed a three and a half kilo lump from the stomach.

Dr. Ankur Pathak's team removed a three and a half kilo lump from the stomach.
Dr. Ankur Pathak’s team removed a three and a half kilo lump from the stomach.
भोपाल। राजधानी के एक 28 वर्षीय के पेट से करीब साढे तीन किलों की गठान निकालकर डाक्टरों की टीम ने उसे लगातार दर्द व अन्य तकलीफों से राहत दिलाई है। यह युवक चार साल से पेट में गठन होने से पीडति था। ट्रिनिटी मल्टीस्टीस्पीलिटी हॉस्पिटल में डॉ स्नेहा निनामा से परामर्श के बाद पेट में करीब 16 ङ्ग 13.5 सेमी की गठन पायी गई। जो अंदरूनी तौर पे काफ़ी फैली हुई थी। इसने आँतो एवं किडनी की नली को जकड़ा हुआ था, इससे मरीज की किडनी में सूजन बढ रही थी। ऑपरेशन में डॉ अंकुर पाठक, डॉ स्नेहा निनामा (सर्जन), डॉ ज्योति प्रहलंगनी (एनेस्थेटिस्ट) और गौरीशंकर, शामिल थे। सर्जरी में दो घंटे में इस जटिल सर्जरी को पूर्ण किया गया। सर्जरी ले बाद मरीज़ बिलकुल स्वस्थ है।