November 22, 2024

नशे में गाड़ी चलाना BTS के सुगा को पड़ा भारी, पुलिस ने लगाया 9 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना

0

साउथ कोरिया

साउथ कोरिया के फेमस म्यूजिक बैंड BTS के मेंबर सुगा के लिए पिछले कुछ महीने चुनौतियों से भरे रहे। अगस्त में नशे में गाड़ी चलाने (ड्रिंक एंड ड्राइव) की घटना के बाद उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था। अब पॉप स्टार को कोर्ट से सजा मिलने के बाद कुछ राहत मिली है। सुगा पर नशे में इलेक्ट्रिक स्कूटर (ई-स्कूटर) चलाने के लिए 15 मिलियन वॉन (लगभग 9,30,000 रुपये) का जुर्माना लगाया गया है।

कोरिया टाइम्स के अनुसार, सियोल कोर्ट ने समरी ऑर्डर जारी किया है। इसमें सिंगर Suga पर 15 मिलियन वॉन KRW (लगभग $11,200 USD) का जुर्माना लगाया गया। साउथ कोरिया में समरी ऑर्डर आमतौर पर कम गंभीर मामलों के लिए जारी किया जाता है। अगर सुगा ऑर्डर का विरोध करना चाहते हैं तो उनके पास औपचारिक सुनवाई (फॉर्मल ट्रायल) का अनुरोध करने के लिए सात दिन हैं।

क्या है पूरा मामला?
ये घटना 6 अगस्त 2024 को हुई थी। जब सुगा शराब के नशे में अकेले इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाते हुए गिर गए थे। सियोल योंगसन पुलिस स्टेशन की तरफ से बताया गया कि उन्होंने सुगा पर सड़क यातायात अधिनियम (नशे में गाड़ी चलाना) का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है।

नशे में थे सुगा
सुगा के गिरने के बाद उनकी मदद करने वाले अधिकारियों ने शराब की गंध महसूस की और उन्हें पुलिस स्टेशन ले गए। ब्रीथलाइजर टेस्ट से पता चला कि उनके ब्लड में अल्कोहल की मात्रा 0.227 प्रतिशत थी, जो कोरिया में लाइसेंस रद्द करने के लिए निर्धारित 0.08 प्रतिशत सीमा से काफी ज्यादा है।

सुगा ने मांगी थी माफी
घटना के बाद सुगा ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। उनके बयान में कहा गया, 'मैं बहुत दुखी हूं और आपको निराशाजनक समाचार देने के लिए माफी चाहता हूं। कल रात डिनर पर शराब पीने के बाद, मैं इलेक्ट्रिक स्कूटर से घर गया। मैंने सड़क यातायात अधिनियम का उल्लंघन किया, क्योंकि मुझे लगा कि घर ज्यादा दूर नहीं है और मैं ये नहीं समझ पाया कि नशे में इलेक्ट्रिक स्कूटर का उपयोग करना प्रतिबंधित है।'

सुगा ने ली जिम्मेदारी
उन्होंने आगे बताया कि शराब के नशे में गाड़ी चलाने के कारण उनका लाइसेंस रद्द कर दिया गया था। उन्होंने आगे कहा, 'मैं अपने घर के सामने स्कूटर पार्क करते समय गिर गया और पास के पुलिस अधिकारी ने ब्रीथलाइजर टेस्ट किया, जिसके बाद मेरा लाइसेंस रद्द कर दिया गया और जुर्माना लगाया गया। हालांकि, इस दौरान किसी को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। लेकिन बिना किसी बहाने के ये पूरी तरह से मेरी जिम्मेदारी है और मैं सभी से ईमानदारी से माफी मांगता हूं।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

https://www.btklpppalembang.com/

olympus

situs slot bet 200

slot gacor