लगातार हो रही बारिश से प्राचीन शिव मंदिर की छत टूटी, गुमाद्द भी गिरा। घटना बीती रात की ।

Due to the continuous rain, the roof of the ancient Shiv temple broke down and the dome also collapsed. The incident happened last night.
- किसी तरह की जन हानि नहीं ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । आमला में तीन दिन से हो रही लगातार बारिश से खानापुर रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर की छत टूट गई वहीं गुम्मद भी टूट कर नीचे गिर गया। घटना रात्रि के समय घटित होने से किसी भी तरह की जन हानि के समाचार नहीं है। नागरिक यश गुगनानी, से प्राप्त जानकारी अनुसार खानापुर रोड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर लगभग 20 वर्ष पहले आमला में रहने वाले शिव भक्त मंदिर पुजारी द्वारा श्रमदान कर बनाया गया था ।
वर्षो पुराना हो चुका शिव मंदिर की अवस्था वर्तमान समय में जीर्ण शीर्ण हो गई। बताया गया धार्मिक आस्था से जुड़े शिव भक्त यहा पूजा अर्चना करने प्रतिदिन पहुंचते है । मंदिर में हमेशा महिलाएं पूजा अर्चना करने आती है । श्रद्धालू भक्त पूजन के साथ आस पास लगे पौधों को पानी आदि देकर वहा साफ सफाई भी करते है। मंदिर का छत टूटने की खबर से भक्तो में मायूसी है ।