November 21, 2024

जांच के दौरान कुछ बसों में मिली कमियां आरटीओ अधिकारी ने लगाया जुर्माना दी हिदायत

0

During inspection, deficiencies were found in some buses. RTO officer imposed fine and gave instructions.

कटनी। समय समय पर वाहनों की जांच विभाग के द्वारा की जाती है जिस की घटना दुर्घटना से बचा जा सके इसी कड़ी में स्कूल प्रारंभ होने से पूर्व स्कूल बसों के दस्तावेज अपडेट रखने सहित अन्य जरूरी सामग्री को बस में उपलब्ध कराए जाने के निर्देश देते हुए आरटीओ अधिकारी विमलेश गुप्ता ने पुरैनी स्थित जेपीवी डीएवी पब्लिक स्कूल के बसों की जांच की। जांच के दौरान पांच ऐसी बसें मिली जिनमे एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं पाई गई। नंबर प्लेट नहीं लगी पाए जाने के कारण मौके पर ही आरटीओ अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन को नंबर प्लेट लगवाने के निर्देश देते हुए पांचो बसों के खिलाफ जुर्माना लगाया।

जांच कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए आरटीओ अधिकारी विमलेश गुप्ता ने बताया कि स्कूल बसों में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद के द्वारा प्राप्त निर्देशों के आधार पर प्रत्येक स्कूलों में जाकर बसों की जांच की जा रही है। जांच में बसों के दस्तावेज, फायर इक्विपमेंट एवं फिटनेस सहित अन्य सभी आवश्यक चीजों की जांच की जा रही है। जांच में जो भी खामियां सामने आ रही हैं उसे स्कूल खुलने से पहले ही दुरुस्त करने के लिए स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया जा रहा है। जांच कार्यवाही के क्रम में आज जेपीवी डीएवी स्कूल के बसों की जांच कराई गई। लगभग सभी बसें अच्छी हालत में मिली। लेकिन पांच बसें ऐसी थी, जिनमें नंबर प्लेट नहीं मिली। स्कूल प्रबंधन को नंबर प्लेट लगाने के निर्देश देते हुए जुर्माना लगाया गया है। आरटीओ अधिकारी श्री गुप्ता ने कहा कि बसों की जांच का क्रम आगे भी जारी रखते हुए सभी स्कूलों में जांच की जाएगी। गौरतलब है कि स्कूल चालू होने को है ऐसे में जांच पड़ताल करना जरूरी हो जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

https://www.btklpppalembang.com/

olympus

situs slot bet 200

slot gacor