रूटीन निरीक्षण में पुलिस को मिला 5000 हजार लीटर महुआ लाहन
During routine inspection, police found 5000 litres of Mahua Lahan.
- थाना प्रभारी ने मय स्टॉफ की मौजूदगी में महुआ लाहन किया नस्ट ।
- मामला बोड़खी चौकी अंतर्गत आने वाले ग्रामों का ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । बोडखी चौकी क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम हसलपुर, ठानी निमझिरी सहित अन्य ग्रामों में आज आमला थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना, बोडखी चौकी प्रभारी नितिन पटेल , उप निरीक्षक वाहिद खान एवं मय पुलिस बल ने रूटीन निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान जंगलों के नालों में मटको एवं प्लास्टिक केनो में पुलिस को महुआ लाहन मिला जिसे मय पुलिस बल की मौजूदगी में नष्ट किया गया ।
बोडखी चौकी प्रभारी नितिन पटेल से प्राप्त जानकारी अनुसार रूटीन निरीक्षण के दौरान पुलिस को हसलपुर, ठानी मॉल ग्राम 5000 लीटर महुआ लाहन मिला था जिसे मौके पर थाना प्रभारी महोदय एवं मय स्टॉफ के नस्ट किया गया ।