हरियाणा के झज्जर में 2.3 की तीव्रता से आया भूकंप
BJP MLA's controversial statement: Rahul Gandhi should be locked in Parliament and beaten with slaps
झज्जर
हरियाणा के झज्जर इलाके में शनिवार शाम करीब चार बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप आने से लोग घर से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि शनिवार को हरियाणा के झज्जर में 2.3 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र अक्षांश 28.70 उत्तर और देशांतर 76.66 पूर्व तथा 5 किलोमीटर की गहराई पर मौजूद था।
हिमाचल में भी महसूस हुआ भूकंप
फिलहाल भूकंप की वजह से किसी तरह के नुकसान का आकलन नहीं किया गया है। इससे पहले बीते शुक्रवार हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भी भूकंप आया था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप दोपहर 3 बजकर 39 मिनट पर आया। वहीं, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 आंकी गई थी। भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान होने की सूचनी नहीं थी।