पैराडाइज हायर सेकेंडरी स्कूल में हाउस कैप्टन का चुनाव संपन्न : स्वतंत्रता दिवस पर विजेता हाऊस कैप्टन की घोषणा
Election of House Captain completed in Paradise Higher Secondary School.
हरिप्रसाद गोहे
आमला । पैराडाइज हायर सेकेंडरी स्कूल आमला में आज विधार्थी हाउस कैप्टन के चुनाव संपन्न हुए । जिसमे ब्लू, ब्राउन, ऑरेंज तथा ग्रीन हाउस के बालक एवं बालिका के हाउस कैप्टन का चुनाव छात्र/छात्राओ द्वारा किया गया । जिसमे कक्षा छटवी से कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने अपना वोट अपने पसंदीदा हाउस कैप्टन के उम्मीदवार को दिया ।
वोटिंग के लिए छात्र/छात्राओ में उत्साह देखने को मिला । सभी उम्मीदवारों द्वारा छात्र /छात्राओ के मध्य भविष्य में वे हाउस को आगे रखने के लिए वे क्या कर सकते है का वर्णन किया ।
स्कूल के शिक्षक शिक्षिका द्वारा छात्रों को चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया । चुनाव परिणाम की घोषणा 15 अगस्त के कार्यक्रम के दौरान की जावेगी साथ ही विजेता छात्र छात्राओ को पुराने हाउस कैप्टन द्वारा हाउस का ध्वज प्रदान किया जवेगा ।
चुनाव के दौरान छात्र छात्राओ ने चुुनाव प्रक्रिया स्वंम महसूस की । विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने चुनाव करवाने में चुनाव अधिकारी की भूमिका अदा की
विद्यालय के शिक्षक श्री संतोष पांसे, श्री राजेश नागले, श्री प्रवीण दिघड़े, श्री अभिकेश सातनकार, श्री संदीप देवडे, श्रीमती लीना मिश्रा, श्रीमती निर्मला वर्मा, श्रीमती तारीका गोहे, श्रीमती मल्लिका पाल,
श्रीमती आशा विश्वकर्मा, श्रीमती अंजू पवार, श्रीमती ममता पवार, श्रीमती पुष्पा पवार, श्री सुनील करारे, श्रीमती हीरा कापसे, कु प्रिया झरबडे, कु,तेजस्विनी माथनकर, श्री रोहन चौहान, श्रीमती मंजू पवार, श्रीमती माधुरी सांडे, कु करुणा चौकीकर, कु प्रज्ञा मकोड़े, श्रीमती दुर्गा देशमुख, कु शिखा यादव आदि शिक्षक उपस्थित थे ।