फुटबॉल और बल्ला पाकर बोले बच्चे हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की

On receiving the football and bat the children said elephant horse palanquin Jai Kanhaiyalal ki
- सुदूर आदिवासी अंचल में मनाई जन्माष्टमी
- समाजसेवियों ने खेल सामग्री की भेंट
- ग्राम सुरनादेही स्थित शासकीय स्कूल में हुआ कार्यक्रम
हरिप्रसाद गोहे
आमला। ग्राम सुरनादेही स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव सोमवार धूमधाम से मनाया गया। समाज सेवियों और ग्रामीणों द्वारा स्कूल परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों की मंशानुरूप केक काटा गया और बच्चों ने हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की जयघोषों से पूरा परिसर गूंजा दिया। मिठाईयां बांटी गई साथ ही श्री कृष्णलीला फाउण्डेशन की ओर से बच्चों को खेल सामग्री भी भेंट की गई। कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ता राजेन्द्र उपाध्याय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष प्रदेश सरकार ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शासकीय स्तर पर मनाने का निर्णय लिया था वह काफी अच्छी पहल है। श्री उपाध्याय ने आगे कहा कि सभी माता पिता अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजे और बच्चें भी रोज स्कूल आए। कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए जितेन्द्र शर्मा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से हमे प्रेरणा लेनी चाहिए कि व्यक्ति जन्म से नही कर्म से महान बनता है।

साथ ही इस क्षेत्र में बच्चों का पलायन भी बहुत होता है इसे रोकना होगा और यह प्रयास करना होगा कि हर बच्चा प्रतिदिन स्कूल आए। कार्यक्रम का संचालन कुन्दन यादव ने किया वही सभी का आभार उपसरपंच प्रतिनिधि प्रेमलाल लोभो ने माना। कार्यक्रम में गब्बू धुर्वे, राजु लोभो, राजाराम मर्सकोले, नेपाल यादव, साहबलाल यादव, शिक्षक चरणलाल उइके, दुर्गेश सिरसाम, श्याम धुर्वे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , सहायिका, बच्चों के पालन तथा स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित थे।