जिला चिकित्सालय के सामने ई-रिक्शा का साम्राज्य मौसम बदलते ही लगने लगी भीड़
Empire of e-rickshaw in front of the district hospital, crowd started gathering as the weather changed

कटनी। जिला चिकित्सालय जो कि जिले का इकलौता अस्पताल है जहां पर लोग दूर-दराज से इलाज करवाने आते हैं जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है मौसम बदलते ही जिला चिकित्सालय में भीड़ देखने को मिल रही है जिला चिकित्सालय में आसपास के जिलों से लोग भी आते हैं जांच करवाने एवं इलाज करवाने
जिला चिकित्सालय के सामने ई-रिक्शा की धमा चौकड़ी
जिला चिकित्सालय सड़क जो की व्यस्ततम रहती है सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों का जमावड़ा भी रहता है और ई रिक्शा वालों ने तो हद ही कर दी है नागरिक बताते हैं कि गेट के सामने ई रिक्शा वाले खड़ा कर देते हैं निकलने में आशुविधा का सामना करना पड़ता है नागरिकों को भी परेशानी हो रही है जिम्मेदारों के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जबकि वहीं पर अस्पताल पुलिस चौकी भी है लेकिन भीड़ को नजर अंदाज किया जाता है
रेलवे स्टेशन भी इसी मार्ग पर
रेलवे स्टेशन भी इसी मार्ग पर पड़ता है तो भीड़ होना लाजमी है अस्पताल प्रबंधन भी इस पर ध्यान नहीं दे पता है जिस वजह से भीड़ लगी रहती है एवं वाहनों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है अब ऐसे में चाहिए की जिम्मेदार इस पर ध्यान दें ताकि नागरिकों को और सुविधा का सामना न करना पड़े