प्रदेश में मतदान को लेकर उत्साह, 11 बजे तक 30.21 प्रतिशत हुई वोटिंग
Enthusiasm regarding voting in the state, 30.21 percent voting took place till 11 am
नौ लोकसभा सीटों पर 127 उम्मीदवार हैं चुनावी मैदान में।
दिग्विजय, शिवराज और ज्योतिरादित्य के राजनीतिक भविष्य का होगा फैसला।
तीसरे चरण में 1 करोड़ 77 लाख मतदाता चुनेंगे अपना सांसद।
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत नौ लोकसभा क्षेत्रों में हो रही मतदान में खासा उत्साह नजर आ रहा है। मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंचना शुरू हो गए और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान कहीं मतदाताओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया, तो कहीं लकी ड्रॉ भी निकाला जा रहा है। बता दे कि इस चरण में 1.77 करोड़ से अधिक मतदाता 127 उम्मीदवारों में से अपनी पसंद के प्रत्याशी के लिए मतदान करेंगे।
प्रदेश में 11 बजे तक के मतदान के आंकड़े
बैतूल- 32.65%
भिंड – 25.46%
भोपाल- 27.46%
गुना- 34.53%
ग्वालियर- 28.55%
मुरैना- 26.62%
राजगढ़ – 34.81%
सागर- 30.31%
विदिशा- 32.64%