प्रदेश में खाकी भी सुरक्षित नहीं: ड्यूटी पर तैनात ASI के साथ युवकों ने की मारपीट
Even khaki is not safe in the state: Youths beat up ASI on duty
राजगढ़। मध्य प्रदेश में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद है। हाल ये हो गए हैं कि, सुरक्षा देने वाली पुलिस ही सुरक्षित नहीं रहे। ताजा मामला राजगढ़ से सामने आया है। जहां ड्यूटी पर तैनात एएसआई के साथ बदमाशों ने मारपीट की। घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला जिले के शासकीय जिला अस्पताल का है। जहां दो दिन पहले अस्पताल की एक महिला डॉक्टर से अभद्रता का मामला सामने आने के डॉक्टरों की सुरक्षा में तैनात ASI के साथ अब मारपीट की गई। चार युवक डॉक्टर को दिखाने के नाम पर अस्पताल में घुसे और पुलिस अफसर की जमकर पिटाई कर दी।
बतादें कि दो दिन पहले ही अस्पताल की एक महिला डॉक्टर से अभद्रता करने के मामले में दो लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद डॉक्टरों ने सुरक्षा की मांग की थी। जिसके बाद अस्पताल ASI को तैनात किया गया था। लेकिन लगता है की जनता को सुरक्षा देने वाली पुलिस ही अब असुरक्षित है। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए की वर्दी वाले पर हाथ उठाने लगे हैं। मामले में पुलिस ने चार युवकों पर शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।