प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा लगाना चाहिए ( प्राचार्य सूर्यवंशी )एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया वृक्षारोपण
Every person should plant a tree (Principal Suryavanshi)
Every person should plant a tree (Principal Suryavanshi) Tree plantation was done under the campaign ‘One tree in the name of mother’
- लादी सर्किल के खारीमाल में हुआ आयोजन ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाया जा रहा भारत सरकार का महत्वपूर्ण एक पेड़ मां के नाम अभियान को दृष्टिगत रख शनिवार शासकीय हाई स्कूल खारीमाल एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्कूल में अध्यनरत छात्र छात्राओं की मौजूदगी में
वन विभाग अंतर्गत आने वाली लादी सर्किल के खारीमाल बिट पहुंचकर वृक्षारोपण किया गया । पौधा लगाने के बाद छात्र छात्राओं ने प्रसन्नता व्यक्त की ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से वन परिक्षेत्र अधिकारी आमला आर एस उईके वन कर्मियों के साथ मौजूद रहे । इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री शैलेंद्र सूर्यवंशी ने पर्यावरण संरक्षण हेतु किए गए वृक्षारोपण पर
खुशी व्यक्त करते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए । पौधे के बड़े होते तक उसकी देखभाल भी करना चाहिए । साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु जन जागरूकता फैलाना चाहिए ।