आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही 3 लाख 70 हजार रूपये की मदिरा जप्त अलग-अलग क्षेत्र में दी गई दबिश
Excise Department conducted a major operation, seizing alcoholic beverages worth 3 lakh 70 thousand rupees in different areas.
Excise Department conducted a major operation, seizing alcoholic beverages worth 3 lakh 70 thousand rupees in different areas.
मनमोहन नायक
कटनी। अवैध शराब को लेकर कार्यवाही निरंतर जारी है विधान सभा चुनाव 2023 को लेकर अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय, और निर्माण रोकथाम हेतु निरंतर विशेष अभियान चलाया जाकर दबिश की कार्यवाही की जा रही है।
आबकारी अधिकारी आर के बघेल ने बताया की जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को आबकारी वृत्त बहोरीबंद एवं अन्य वृत्त के ग्राम करहिया, रैपुरा, मतवारी, घुघरा, मुडवारा, बडवारा में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जाकर दबिश दी गई।
आबकारी अधिकारी आर के बघेल ने बताया की जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को आबकारी वृत्त बहोरीबंद एवं अन्य वृत्त के ग्राम करहिया, रैपुरा, मतवारी, घुघरा, मुडवारा, बडवारा में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जाकर दबिश दी गई।
दबिश के दौरान आबकारी की टीम द्वारा 3005 किलोग्राम महुआ लाहन, 39 लीटर अबैध हाथ भट्टी मदिरा, 2.52 बल्क लीटर देशी मदिरा एवं 17.25 विदेशी मदिरा जप्त की गई। मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया। जप्त किये गये लहान तथा मदिरा की अनुमानित राशि लगभग 3 लाख 70 हजार रूपये है।
इस दौरान कुल 14 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के पंजीबद्ध किये गये। कार्यवाही के दौरान आबकारी विभाग की टीम रही मुस्तेद