पुलिस लाइन में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजित सम्पन्न.
The farewell ceremony in the police lineup was successfully organized on Friday.
ग्वालियर ! पुलिस लाइन में शुक्रवार को एक सम्मेलन आयोजित किया गया।

इस सम्मेलन में हाल ही में सीबीआई में स्थानांतरित हुए रेंज के एडीजीपी डी श्रीनिवास वर्मा का विदाई समारोह भी रखा गया था। सम्मेलन में पुलिस कर्मियों के साथ वरिष्ठ अधिकारियों ने सहभोज भी किया ।
इस दौरान पुलिसकर्मियों की व्यवहारिक समस्याओं को लेकर उनके विचारों अफसरों ने जाना और भविष्य में एक टीम भावना के साथ काम करने के लिए सभी पुलिस कर्मचारियों को वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रेरित किया। इस मौके पर एडीजीपी डी श्रीनिवास वर्मा ने बहादुर पुलिस कर्मचारियों का सम्मान भी किया। जिन्हें एक बदमाश को पकड़ने के दौरान गोली लगी थी। उन्होंने बावजूद इसके आरोपी को नहीं छोड़ा था और उसे कानून के हवाले किया था ।इनमें कपिल और रफीक नामक पुलिस कांस्टेबल शामिल थे। इनका नाम गैलंट्री मेडल के लिए भी अग्रेषित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने एडीजीपी डी श्रीनिवास वर्मा के कार्यकाल और उनके मार्गदर्शन की प्रशंसा की है और उनके कार्यकाल को एक बेहतर अफसर का कार्यकाल बताया है।