अतिवर्षा से प्रभावित किसानों ने विधायक रामेश्वर शर्मा से की मुलाकात, जल्द मिलेगी राहत
Farmers affected by excessive rain met MLA Rameshwar Sharma, will get relief soon
भोपाल। हाल ही में हुई अतिवर्षा के कारण सोयाबीन सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे किसान परेशान हैं। शनिवार को रातीबड़ रोड और सीहोर रोड क्षेत्र के कई किसान युवा सदन पहुंचे और वहां विधायक रामेश्वर शर्मा से मुलाकात की। किसानों ने फसलों को हुए नुकसान की जानकारी दी और राहत की मांग की।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने तुरंत संज्ञान लेते हुए भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से बात की और प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कराने की अपील की। चर्चा के बाद, कलेक्टर सिंह और एसडीएम हुजूर विनोद सोनकिया मुंडला गांव पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाई और उनकी समस्याएं सुनीं।
किसानों ने फसलों के नुकसान के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर भी खुलकर चर्चा की। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने किसानों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी। प्रशासन की ओर से फसलों के नुकसान का आंकलन कर जल्द ही मुआवजा राशि जारी की जाएगी।