गले में भुट्टो की माला , हाथों में गन्ना उपज लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे किसान।
Farmers reached the SDM office with garlands of corn around their necks and sugarcane produce in their hands.
- बोले वादा किया है तो वादा निभाए सरकार भारतीय किसान संघ।
- एक दिवसीय धारणा देकर, सौंपा,, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन।
- समर्थन मूल्य पर मक्का खरीदने, गन्ना फ़सल पर पचास रूपये बोनस दिए जाने की मांगा।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। लागत से कम मिल रहा मक्का के दाम को समर्थन मूल्य पर 2400 रुपए खरीदा जाए , दूसरे जिलों की तर्ज पर जिले में भी गन्ना उपज पर पचास रुपए दाम बढ़कर दिया जाए। साथ ही प्रदेश में गन्ना नीति बनाई जाए कृषि बिजली दिन में 10 घंटे की जाए वहीं अघोषित बिजली कटौती बंद की जाए।
भगवानी फसलों का बीमा कर उनका समर्थन मूल्य तय किया जाए। डबल लॉक एवं आमला विपणन में यूरिया खाद एवं अन्य खादों की नगद बिक्री शुरू कराई जाए।

उक्त किसान हितैषी समस्याओं को लेकर आज शुक्रवार भारतीय किसान संघ से जुड़े आमला इकाई के किसानों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर आमला स्थित जनपद चौक पर एक दिवसीय धरना देकर शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया बाद रैली की सकल में तहसील कार्यालय पहुंच मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार आमला को सौंपा गया।

इस दौरान किसान गले में मक्का उपज के निकले भुट्टो की माला पहनकर एवं हाथों में गन्ना उपज लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान तहसीलदार को किसानों ने उन्हें खेती में आ रही विभिन्न समस्याएं बता उन्हें हल करवाने की बात कही।