आमला मे पाँच एवं नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ, श्रीमद प्रज्ञापुराण कथा का आयोजन सम्पन्न |

Five and nine Kundiya Gayatri Maha Yagya
Five and nine Kundiya Gayatri Maha Yagya and Shreemad Prajna Puran Katha was organized in Amla.
हरिप्रसाद गोहे
आमला । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन मे उपजोन छिंदवाड़ा की टोलीयों द्वारा ग्राम कुटखेड़ी तथा बासन्या मे नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं श्रीमद प्रज्ञापुराण कथा सम्पन्न हुई | टोली नायक धनराज धोटे ने अपने उद्बोधन मे कहा कि वर्तमान समय मे सदज्ञान एवं सद्बुद्धि के लिए गायत्री एवं यज्ञ ही एक मात्र साधन है |

गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा ने बताया की पूरे जिले मे 5 कुंडीय एवं 9 कुंडीय गायत्री यज्ञों की शृंखला चलाई जा रही है | जिला सहसमन्वयक रवि शंकर पारखे के बताया की गायत्री परिवार के सप्त सूत्रीय कार्यक्रमों के साथ साथ यज्ञों का क्रम भी निरंतर चल रहा है | जिला व्यसन मुक्ति अभियान प्रभारी टी के चौधरी ने बताया कि 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाएगा जिसमे रैली व प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा | आमला तहसील समन्वयक नर्मदा प्रसाद सोलंकी ने बताया की ग्राम बासन्या, कुटखेड़ी, के बाद वन ग्राम ठूठामा मे दिनांक 28 से 31 मई तक पाँच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं श्रीमद प्रज्ञापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है | ग्राम बासन्या एवं कुटखेड़ी मे 251 परिजनो ने गुरुदीक्षा लेकर परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य को गुरु वरण किया| कुटखेड़ी के हरिप्रसाद साहू एवं बासन्या के सतीश साहू ने बताया की यज्ञ मे दीक्षा संस्कार के साथ पुंसवन संस्कार सम्पन्न हुए| जिला समन्वय समिति के रमेश सूर्यवंशी बोरदेही, नीलेश मालवीय, आर के पालीवाल, अजय पवार, अनूप वर्मा, सुखदेव धोटे तथा यमुनाप्रसाद यादव कुटखेडी, आमला के सक्रिय कार्यकर्ता एस पी डढोरे, ठाकुरदास पवार, राजेश मालवीय, किसन सराटकर, जी आर खादीपुरे, गायत्री प्रज्ञा पीठ आमला के प्रमुख ट्रस्टी बी पी धामोड़े, महिला मण्डल की विमला पवार, वंदना डढोरे, पुष्पा साहू एवं तहसील आमला के नवचेतना केंद्र के गायत्री परिजनो का सहयोग रहा |