खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग ने संग्रहित किये गए खाद्य पदार्थाे के नमूने जांच के लिए भेजा.
The Food Security Administration Department has sent samples of stored food items for testing.
Special Correspondent
कटनी । आगामी दीपावली त्यौहार के मद्देनजर मिलवटी खाद्यसामग्री पर अंकुश लगाने हेतु कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अभियान चलाया जाकर प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थाे के नमूने संग्रहति किये जाकर जांच हेतु भेजा जा रहा है।
अभियान के तहत बुधवार को भी दूध एवं दूध से निर्भित होने वाले खाद्य सामग्री खोवा, घी, मिठाइयों एवम अन्य खाद्य पदार्थों के नमूनों का संग्रहण खाद्य सुरक्षा विभाग एवम जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा किया गया। अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्र बहोरीबंद बाकल स्थित चंचल होटल से खोवा, खोवा पेड़ा का नमूना जांच हेतु लिया गया।
निरीक्षण के दौरान राजपाल खोवा भंडार का संचालक दुकान बंद कर भाग जाने पर दुकान संचालक को नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही का नोटिस जारी किया गया। इसी क्रम में स्लीमनाबाद स्थित गुप्ता होटल से खोवा एवम मगज लड्डू के नमूने लिये जाकर संग्रहित नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जा रहे है नमूने की रिपोर्ट प्राप्त हो जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।