खाद्य विभाग की दीनदयाल रसोई रसोई पर छापा मार कार्यवाही।
Food department’s raid on Deendayal kitchen.
दो घरेलू गैस सिलेंडर किए जप्त।

बैतूल ! जिले के मुलताई से नगर में संचालित दीनदयाल अंत्योदय रसोई पर गुरुवार दोपहर सहायक खाद्य अधिकारी ममता सिरसाम द्वारा छापा मार कार्यवाही कर दो घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किए गए।
बताया जा रहा है कि दो सितंबर से नगर में नगरीय विकास एवम आवास विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा दीनदयाल रसोई संचालित की जा रही है,तब से ही यहां घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग हो रहा था।
ठेका पद्धति पर चल रही रसोई में
नियमानुसार कमर्शियल गैस सिलेंडर का ही उपयोग होना चाहिए था,लेकिन यहां घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था।

दीनदयाल रसोई में घरेलू गैस सिलेंडर पाए जाने पर उसकी विधिवत जप्ती कर पंचनामा बनाया गया।
सहायक खाद्य अधिकारी द्वारा दीनदयाल रसोई के स्टोर में रखे गेहूं एवं चावल के सैंपल भी लिए गए।
वहीं पीने के पानी सहित अन्य सुविधाओं की जांच की गई।
सहायक खाद्य अधिकारी ममता सिरसाम ने बताया कि रसोई संचालक शिवम मानकर से दो घरेलू गैस सिलेंडर जप्त कर रसोई का व्यवस्थित संचालन करने के निर्देश दिए गए।