खाद्य सुरक्षा प्रशासन की सेंधवा की नमकीन फैक्ट्री एवं बड़ी होटलों पर कार्यवाही
Food Safety Administration’s action against Sendhwa’s salty factory and big hotels

बड़वानी ! कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत “मिलावट से मुक्ति अभियान“ के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी व्ही.एस. मोरी एवं कीर्ति रावत द्वारा सेंधवा के पुराना एबी रोड स्थित फर्म शर्मा नमकीन से खाद्य पदार्थ सेव, पॉम तेल, चिप्स एवं बेसन के नमूने, फर्म अन्नपूर्णा उपहार गृह से पनीर, मावा, दही एवं लड्डू के नमूने, फर्म शर्मा स्वीट्स से मलाई पेड़ा एवं गुलाब जामुन के नमूने एवं मोतीबाग चौक सेंधवा स्थित फर्म अग्रवाल स्वीट्स से मावा एवं पेड़ा के नमूने छापामार कार्यवाही कर जॉच हेतु लिये गए।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री पंकज कुमार अंचल द्वारा बताया कि लिए गए सभी नमूने राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे जाएंगे। जॉच रिपोर्ट उपरांत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।