सीजन में पहली बार दिनभर कोहरा, हवाओं से बढ़ी सर्दी, दिन-रात में 4 डिग्री का अंतर
सीजन में पहली बार दिनभर कोहरा, हवाओं से बढ़ी सर्दी, दिन-रात में 4 डिग्री का अंतर
- आज रात के तापमान में कमी आने और हवाओं का असर रहने से रात होगी ज्यादा सर्द
भोपाल। राजधानी में शनिवार को भी दिनभर धूप के दर्शन नहीं हुए, शाम 5 बजे के करीब कुछ हिस्सों में ढलते सूरज की लुकाछिपी रही। यह सीजन में पहला मौका है जब लगातार तीसरे दिन धूप नहीं खिली और दिनभर कोहरे के बादलों के बीच हवाओं का असर बढऩे से सर्दी का अहसास बढ़ गया। दिन का पारा एक डिग्री गिरकर 18.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 5.2 कम रहा है। रात का पारा मामूली बढ़कर 14.2 डिग्री रहा, जिससे शहर के दिन और रात के तापमान में केवल 4.6 डिग्री की ही अंतर रह गया। मौसम केंद्र के अनुसार रविवार को भी मौसम लगभग ऐसा ही रहेगा। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार सर्द हवाओं की रफ्तार बढऩे के साथ दिनभर कोहरे का असर रहने से रात में भी सर्दी बढ़ सकती है।
शाम को अचानक बढ़ी सर्दी
शहर में दिनभर कोहरे का असर रहा, जिससे आसमान पर घने बादलों की जमावट का अहसास होता रहा। सुबह के समय अति घना कोहरा रहने से वाहनों को हेड लाइट जलाकर दूरी तय करना पड़ी। इससे वाहन रेंगते नजर आए। इधर, कोहरे और सर्दी के कारण शहर में गर्म कपड़ों का रुझान बढ़ गया। दिनभर जले अलाव, गर्म कपड़ों में लिपटे रहे लोगदिन में सर्द हवाओं और धुआं धुआं रहे मौसम के बीच सर्दी से राहत के लिए सड़क के किनारे दुकान लगाने वालों से लेकर हाथ ठेले पर सब्जी आदि बेचने वाले दिन भी अलाव तापते दिखे। दिनभर लोग गर्म कपड़ों और कंबल में लिपटे दिखे, तो कई घर में ही रजाई में लिपटे रहे।