आवारा मवेशियों की समस्या खत्म चाहिए, विकल्प नहीं स्थाई समाधान चाहिए : पूर्व पार्षद राकेश धामोडे

The problem of stray cattle needs to be resolved, we need a permanent solution, not an alternative: Former councillor Rakesh Dhamode
- आवारा पशु समस्या हल कराने अर्ध नग्न होकर किया प्रदर्शन, सीएमओ ने समस्या निराकार करने दिया आश्वासन, किया प्रदर्शन समाप्त।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। नगर में व्याप्त आवारा मवेशियो की समस्या से न खुश पूर्व पार्षद राकेश धामोडे ने आज मंगलवार नगर के व्यस्ततम चौराहा जनपद चौक पर अर्धनग्न प्रदर्शन कर नगर पालिका प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया ओर नगर की ज्वलंत समस्या आवारा मवेशीयो की खत्म करने मांग की गई।

उन्होंने नगर पालिका प्रशासन को अल्टीमेटम देकर कहा समस्या का विकल्प नहीं स्थाई समाधान चाहिए बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आगामी दिनों में जिले का ऐतिहासिक प्रदर्शन करने के लिए बाध्य रहूंगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होंगी।
प्रदर्शन के दौरान धामोडे हाथों में स्लोगन लिखी तख्ती रख भारत माता की जय जयघोष लगा रहे थे। इस दौरान उन्हें विभिन्न संगठन एवं नगर वासियों का भी भरपूर समर्थन मिला।हमारे प्रतिनिधी से चर्चा के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद आमला नितिन बिंजवे ने बताया आवारा मवेशियों की समस्या से निजात दिलाने शहर मुनादी कराई जा रही है, मुल्लताई से पशु वाहन बुलाया गया हैं कल से पशु पकड़ने कार्यवाही शुरू की जाएंगी वहीं डाग के लिए निविदा निकाली जाएगी।।