भोपाल में चार नई तहसीलें गठित होंगी, गोविंदपुरा सर्किल होगा समाप्त
Four new tehsils will be formed in Bhopal, Govindpura circle will be abolished.
भोपाल | राजीव रंजन झा। भोपाल जिले में प्रशासनिक सुधार के तहत चार नई तहसीलें बनाई जाएंगी, जिससे लोगों को नामांतरण, प्रमाण पत्र, और अन्य राजस्व संबंधी कामों में अधिक सुविधा होगी। गोविंदपुरा सर्किल को समाप्त कर इसका क्षेत्र एमपी नगर सर्किल में शामिल किया जाएगा। इस कदम का उद्देश्य तहसीलों में काम का बोझ कम करना और नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है।
नई तहसीलों का गठन
भोपाल जिले में सात तहसीलों का पुनर्गठन प्रस्तावित है। इनमें बैरागढ़, एमपी नगर, टीटी नगर, और शहर तहसील शामिल होंगी। इस नए प्रस्ताव पर 6 अक्टूबर को संभागायुक्त संजीव सिंह से चर्चा की जाएगी। गोविंदपुरा सर्किल के राजस्व क्षेत्र को एमपी नगर सर्किल में मर्ज किया जाएगा और मुख्यालय नरेला क्षेत्र में स्थापित होगा।
प्रमुख बदलाव
हुजूर तहसील के 29 गांवों को एमपी नगर तहसील में शामिल किया जाएगा। इसी तरह, टीटी नगर तहसील में रातीबड़ और कोटरा सुल्तानाबाद जैसे इलाकों को जोड़ा जाएगा। संत हिरदाराम नगर तहसील, शहर तहसील, और एमपी नगर तहसील का पुनर्गठन किया जाएगा ताकि राजस्व मामलों का बोझ समान रूप से विभाजित हो सके और नागरिकों को त्वरित सेवाएं मिल सकें।
भोपाल शहर की 60% आबादी अब सीधे भोपाल शहर तहसील से जुड़ेगी, जो शहर के सबसे बड़े हिस्से को कवर करेगी। इस परिवर्तन से राजस्व मामलों की पेंडेंसी को कम करने और कार्यभार को बेहतर ढंग से बांटने में मदद मिलेगी।
लोगों को होगा फायदा
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि यह प्रस्ताव जनसुविधा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इससे न केवल तहसीलों में काम का बोझ कम होगा, बल्कि लोगों को भी अपने काम करवाने में सहूलियत मिलेगी।