एस.के.कटियार के मुख्य आतिथ्य में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर, 104 लोगों ने कराई आंखों की जांच
रायपुर
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज डंगनिया रायपुर स्थित औषधालय में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। प्रबंध निदेशक (उत्पादन) एस.के.कटियार के मुख्य आतिथ्य में जांच शिविर का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर कटियार ने इस शिविर के लिए औषधालय की टीम को शुभकामनाएं दी एवं अधिक से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों को जांच शिविर का लाभ उठाने का आव्हान किया।
शिविर में 104 लोगों ने आंखों की जांच कराई। जांच शिविर में डॉक्टर द्वारा मरीजों को साल में एक बार आंखों की जांच कराने की सलाह दी गई। पॉवर कंपनी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एच.एल.पंचारी, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. निलेश सिंह एवं डॉ. श्वेता जैन के नेतृत्व में शिविर संपन्न हुआ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी पंचारी ने बताया कि पॉवर कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों को केशलेश स्वास्थ योजना के तहत नेत्र संबंधित सेवाओं का लाभ मिल रहा हैं। मोतियाबिंद, रेटिना, कार्निया, चश्में एवं दवाईयों की सुविधा को सीजीएचएस रेट पर प्राप्त किया जा सकता है। पॉवर कंपनी द्वारा आयोजित आज के शिविर में अधिकारी-कर्मचारी, पेंशनर, बच्चें एवं आश्रितजन लाभान्वित हुए।