G-20, शिखर सम्मेलन का बजट 990 करोड़ और खर्च कर दिए 4,110 करोड़ रुपये
जी-२०, शिखर सम्मेलन का बजट 990 करोड़ और खर्च कर दिए 4,110 करोड़ रुपये
9-10 सितंबर को राजधानी दिल्ली में आयोजित जी-20 सम्मेलन में ख़र्च को लेकर विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी द्वारा कुल व्यय का विवरण साझा किया गया है.
शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली क्षेत्र के सौंदर्यीकरण पर 4,110 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं.
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार ने केंद्रीय बजट में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए विदेश मंत्रालय को 990 करोड़ रुपये आवंटित किए थे.
सोर्स – द वायर हिंदी की रिपोर्ट