शहर की सड़कों चौराहों एवं व्यावसायिक रहवासी इलाके में मवेशियों का जमावाड़ा निगम की हाका टीम नदारत हादसे की आशंका
Gathering of cattle on city roads, intersections and commercial residential areas; fear of accident due to absence of Haka team of the corporation
कटनी । शहर के कई मार्गों में आवारा मवेशियों का जम घट रहता है लोग स्वयं के पालतू जानवर बाधने को तैयार नहीं है स्टेशन रोड बस स्टैंड घंटाघर एवं अन्य सड़कों पर गौवंश देखने को मिलते हैं ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को भी नुकसान करते हैं निगम प्रशासन की अनदेखी के चलते कटनी शहर की सड़कें गौशाला में तब्दील हो गई हैं. शहर से लगे प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों के अलावा मिशन चौक, भितरी व्यावसायिक बाजार मार्गों में दिन भर मवेशियों का जमावड़ा बना रहता है. जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. वहीं जाम की भी स्थिति बनी रहती है.
कभी तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आने से मवेशी घायल हो रहे हैं. वाहन चालक भी हादसे का शिकार हो रहे हैं.
मवेशी न सिर्फ सड़क पर बल्कि प्रमुख बाजार में भी दिन भर मंडराते रहते हैं. प्रमुख मार्गों में जमावड़ा के चलते कई बार पैदल चलने वालों को भी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है.
शहर बाजार में आवारा मवेशियों का झुंड मंडराता रहता है. आए दिन मवेशी लोगों के झोले में मुंह मार रहे हैं, जिससे लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. आवारा मवेशियों के हमले से लोग चोटिल भी हो रहे हैं. वहीं प्रमुख मार्गों में भी कई बार दो सांडों के बीच लड़ाई से लोगों की जान भी आफत में फंसी, जिसके चलते लोग चोटिल होने के साथ ही वाहनें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. प्रमुख मागों में देर रात तक मवेशियों के जमावड़े के चलते दुर्घटनाएं भी होती है.
आवारा मवेशियों की धरपकड़ और कांजी हाउस भेजने के लिए नगर निगम की तरफ से हांका गेंग टीम भी बनाया गया है, मगर यह टीम कभी कभार ही कार्रवाई करती नजर आती है. मौजूदा समय में शहर का हांका गेंग लापता है.