अजमीढ़ देव महाराज की जयंती मनाएगा स्वर्णकार समाज।
Goldsmith community will celebrate the birth anniversary of Ajmidh Dev Maharaj.
- शोभा यात्रा के साथ होंगा विविध कार्यक्रमों का आयोजन ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। स्वर्णकार समाज के आराध्य महाराज अजमीढ़ देव जी महाराज की जयंती 17 अक्टूबर को नगर में हर्षोल्लास के साथ स्वर्णकार समाज आमला द्वारा मनाई जाएगी। ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष अश्विन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा अर्थात शरद पूर्णिमा को महाराज अजमीढ़ देव जी की जयंती मनाई जाती है। अजमीढ़ देव जी ने ब्रह्म जी के वंशज महर्षि अत्रि की 28वी पीढ़ी में जन्म लिया था,वे भगवान राम के समकालीन व उनके मित्र भी थे।

अपने सामर्थ्य से उन्होंने अज्मेरू नगर की स्थापना की थी जो अब अजमेर नाम से जाना जाता है।स्वर्णकार समाज आमला के अध्यक्ष लोकेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराज अजमीढ़ देव जी ने स्वर्णकार समाज की गरिमामय नींव रखी थी,उनकी जयंती प्रतिवर्ष स्वर्णकार समाज द्वारा आमला में धूमधाम से मनाई जाती है। इस वर्ष भी इस पावन अवसर पर शोभायात्रा शहर के के.सोनी प्ले स्कूल से दोपहर तीन बजे निकाली जाएगी। एवं मुख्य कार्यक्रम रतेड़ा रोड स्थित दादाजी लॉन पर सम्पन्न होगा, जहां महाराज अजमीढ़ देव जी की पूजा-अर्चना की जाएगी, समाज के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा समाज को सम्बोधित किया जाएगा। लोकेश सोनीजी द्वारा आगे बताया कि महाराज अजमीढ़ देव जी की जयंती पर युवाओं व नारिशक्तियो द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रम इस आयोजन में किये जाएंगे,स्वर्णकार समाज आमला प्रयासरत है कि युवावर्ग महाराज अजमीढ़ देव जी के दिखाए रास्तों और विचारों और चले ।