गूगल मैप ने एक बार फिर दिया धोका, शॉर्टकट के चक्कर में नहर में गिरी कार, बाल-बाल बचे युवक
बरेली
बरेली में एक बार फिर गूगल मैप दगा दे गया। दरअसल कोहरे के कारण गूगल मैप लगाकर पीलीभीत की ओर जा रहे युवकों की कार शॉर्टकट के चक्कर में नहर में जा गिरी। गनीमत रही कि कार में सवार किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई। उधर, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगाकर कार बाहर निकलवाई। बता दें कि इससे पहले 24 नवंबर को अधूरे पुल से कार गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई थी।
इज्जतनगर इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि सोमवार रात करीब तीन बजे कानपुर में औरैया निवासी दिव्यांशु पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह अपने दो दोस्तों के साथ कार से पीलीभीत जा रहे थे। कोहरा ज्यादा होने के कारण उन लोगों ने गूगल मैप लगा रखा था। इज्जतनगर में कलापुर पुलिया के पास गूगल ने शॉर्टकट दिखाया तो उन लोगों ने कार नहर वाले रास्ते पर मोड़ दी। लेकिन कुछ दूर चलने के बाद ग्राम बरकापुर तिराहा की सड़क का कटान होने की वजह से कार नहर में पलट गई। गनीमत रही कि नहर में पानी नहीं था और कार की रफ्तार तेज नहीं थी, जिसके चलते किसी को चोट नहीं लगी। उन लोगों ने कार निकालने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली तो यूपी 112 को फोन किया। इसके बाद पुलिस क्रेन लेकर पहुंची और उन लोगों की कार बाहर निकलवाई।
अधूरे पुल से कार गिरने से तीन युवकों की चली गई थी जान
फरीदपुर के खल्लपुर में 24 नवंबर को अधूरे पुल से कार गिरने के कारण तीन युवकों की मौत हो गई थी। तीनों शादी में शामिल होने जा रहे थे और गूगल मैप देखकर निर्माणधीन पुल पर चढ़ गए थे। इस हादसे के 6 दिन बाद बदायूं पुलिस ने गूगल को नोटिस भेजा । साथ ही पुलिस ने गूगल से उस क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक का नाम और पता साझा करने की मांग की है, जहां यह हादसा हुआ था। गूगल से जवाब मिलने के बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।