शासकीय अंबेडकर महाविद्यालय : नवीन कक्ष में हुये कथित भ्रष्टाचार को लेकर युवा कांग्रेस आमला ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

Government Ambedkar College: Youth Congress Amla submitted a memorandum
Government Ambedkar College: Youth Congress Amla submitted a memorandum to the Sub-Divisional Officer regarding the alleged corruption in the new room
आमला। शासकीय अंबेडकर महाविद्यालय आमला में करोडो रुपयो की लागत से भवन निर्माण एवम् अन्य निर्माण कार्य हुये थे विगत दो वर्ष पूर्व लगभग ८-१० कमरो का निर्माण कार्य हुआ था, इन सभी कमरो में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है,

सभी कमरे छत से टपक रहे हैं, इसके अतिरिक्त अन्य खरीदी और निर्माण कार्य में भी मानक मापदंड से कम मापदंड की सामग्री का उपयोग किया गया है, समस्त निर्माण कार्य की जाँच अत्यंत आवश्यक हैं, शासन का करोडो रुपये लगने के बाद एक वर्ष के अंदर ही छत टपकने लगे दीवारो में शीलन आ जाये जो सामग्री खरीदी गई हैं और लगी हैं वह अनुपयोगी हो जाये। तो जाँच अत्यंत आवश्यक है।