ई- केवाईसी लक्ष्य से कोसो दूर ग्राम पंचायतें, कलेक्टर के आदेश की जिम्मेदार कर रहे अवेहलना ।

Gram Panchayats are far away from e-KYC target, those responsible are ignoring the Collector’s orders.
- कछुआ चाल से चल रहा कार्य, नहीं पहुंच रहे लोग।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को लेने अब समग्र ई के वायसी कराना अनिवार्य है । जिसको लेकर नगरीय क्षेत्र से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक कार्य प्रगतिरत है। ई केबायसी कार्य को 10 जून तक सत प्रतिशत पूर्ण करने जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने 30 मई को एक आदेश जारी कर ग्राम पंचायत, सेल्समैन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , कोटवार और नगर पालिका कर्मचारियों को निर्देशित किया गया था। बावजूद मैदानी अमले एवं जिम्मेदार विभाग प्रमुखों की अनदेखी के चलते समग्र ई केबायसी कार्य जनपद पंचायत आमला अंतर्गत आने वाली विभिन्न ग्राम पंचायतो में कछुआ चाल से चल रहा है। जिला कलेक्टर के आदेश पर गठित दलीय सदस्यों द्वारा अमल नहीं करने से लोग ई के वायसी कराने नहीं पहुंच रहे है । ऐसे में कैसे होगा लक्ष्य पूर्ण यह बात एक गंभीर प्रश्न का विषय है।

ये है स्तिथि
अगर बात करे पंचायतवार ग्राउंड रिपोर्ट की तो समग्र ई के वायसी कार्य की प्रोग्रेस रिपोर्ट निर्धारित लक्ष्य से बेहद कम है। ग्राम पंचायत कनोजिया, खानपुर ग्राम में कुल 954 पात्र हितग्राही है जिसमे दिनांक 10/06/2025 तक महज 146 हितग्राहियों ने अभी तक अपनी ई समग्र केवायसी करवाई है। हमारे प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान ग्राम पंचायत सचिव गणपति अलोने ग्राम रोजगार सहायक किशोर सूर्यवंशी ने हमारे प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान बताया ग्राम पंचायत में प्रतिदिन ई समग्र के वायसी कार्य किया जा रहा हैं ।
कनोजिया, खानापुर ग्राम से अभी तक 146 लोगों ने ई के वायसी करा ली है निर्धारित लक्ष्य कुल 954 हितग्राहियों का है। कार्य प्रगति बढ़ाने गठित दलीय सदस्य आगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम कोटवार एवं अन्य का साथ नहीं मिल रहा है। इस संबंध में आंगवाड़ी केंद्र क्रमांक (2)पहुंच कार्यकर्ता से जानकारी लेनी चाही गई तो केंद्र तो खुला मिला लेकिन कार्यकर्ता कार्य स्थल पर मौजूद नहीं थी वहीं केंद्र क्रमांक (1) की कार्यकर्ता सर दूरभाष पर चर्चा की गई तो उन्होंने ई के वायसी कार्य में सहयोग प्रदाय करने की बात कही । ग्राम पंचायत अंधरिया से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम में समग्र ई केवायसी का कुल 1267 निर्धारित लक्ष्य है ग्राम पंचायत में प्रतिदिन कार्य किया जा रहा है आज दिनांक तक 200 लोगों ने केवायसी करा ली है दलीय सदस्यों का सहयोग नहीं मिल रहा है । वहीं ग्राम पंचायत नांदपुर की अगर बात करे तो यहां लोग समग्र ई के वायसी करवाने तो पहुंचा रहे लेकिन ग्राम पंचायत में जिम्मेदार मौजूद नही मिलने से हितग्राहियों को परेसानियो का सामना करना पड़ रहा है। चर्चा के दौरान ग्राम रोजगार सहायक रामकिशोर पुंडे ने बताया ग्राम र्मे 1000 समग्र ई केवायसी का लक्ष्य है अभी तक 200 लोगो ने समग्र ई के वायसी करा ली है ।

क्या कहते है जिम्मेदार
ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिव एवं रोजगार सहायक समग्र ई पंजीयन कार्य कर रहे है अभी तक ग्राम पंचायतों में 66 प्रतिशत ई समग्र के वायसी कार्य पूर्ण हो गया है।
संजीत कुमार श्रीवास्तव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला ।
अगर आंगनवाड़ी भवन खुला है वहा कार्यकर्ता मौजूद नहीं है तो आप मुझे फोटो भेजिए में कल ही नोटिस पत्र जारी करूंगा ।
निर्मल सिंह ठाकुर परियोजना अधिकारी आमला ।