ग्राम बोरी खूर्द में रामलीला प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, 31 अक्टूबर को पुरस्कार वितरण समारोह
Grand Ramlila competition organized in village Bori Khurd, prize distribution ceremony on 31st October
- दूसरे दिन नयुवक रामलीला मंडल जमबाड़ा ने किया राम जन्म का मंचन। सजाई भारत माता की झाकी।
- 31/10/2025 को पुरस्कार वितरण के साथ होंगा कार्यक्रम का समापन ।
आमला/बोरी खुर्द । रामलीला कलाकारों के उत्साहवर्धन एवं दर्शकों की मांग को दृष्टिगत रख ग्राम बोरी खूर्द में जिला स्तरीय रामलीला प्रतियोगिता का भव्य आयोजन संयोजक गणेश यादव के मार्ग दर्शन व ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। रामलीला प्रतियोगिता का विधिवत् शुभारंभ बुधवार दिनांक 22/10/2025 को किया गया। समापन दिनांक 31/10/2025 को आमंत्रित गयमान्य अतिथियों का हस्ते कलाकारों को पुरस्कार वितरण कर होगा।

प्रतियोगिता के संयोजक गणेश यादव ने सभी से आयोजित रामलीला प्रतियोगिता में पहुंच कार्यक्रम को सफल बनाने अपील की है। बतादे रामलीला प्रतियोगिता के दूसरे दिन नव युवक रामलीला मंडल जमबाड़ा के कलाकारों ने राम जन्म की शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित जन समुदाय का दिल जीता वहीं इस दौरान भारत माता की सजाई झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि श्री गोविंद राव डोंगरेजी एई डॉक्टर भरत यादव नागपुर केयर क्लिनिक बैतूल मौजूद रहे जिनका जनपद अध्यक्ष गणेश यादव ने स्वागत किया। वहीं अतिथियों ने भी आयोजित प्रतियोगिता की सराहना की।
