भोपाल में ग्वालियर के आर्म रेलसरों की धमक, जीते 37 पदक
Gwalior’s arm wrestlers shine in Bhopal win 37 medals.
- राज्य स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में छाए रहे रेसलर
- नागपुर में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दिखाएंग दम
संतोष सिंह तोमर
ग्वालियर। राजधानी भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में ग्वालियर के आर्म रेसलरों (पंजा कुश्ती पहलवानों) ने अपनी छाप छोड़ी। पहलवानों ने 37 पदकों पर कब्जा कर अपना दबदबा कायम रखा। विजयी प्रतियोगियों को ग्वालियर आर्म रेसलिंग अकेडमी के अध्यक्ष डॉ.केशव पाण्डेय ने एक समारोह में प्रमाण-पत्र प्रदान कर बधाई दी।
वर्ल्ड चैंपियन एवं हैड कोच मनीष कुमार ने बताया कि भोपाल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें भाग लेने के लिए ग्वालियर जिला आर्म रेसलिंग अकेडमी के 51 महिला-पुरुष पहलवान भाग लेने गए थे। इन पहलवानों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 37 पदक जीत कर कीर्तिमान रच दिया। इनमें 22 स्वर्ण, 11 रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं।
पदक जीतने वाले सभी पहलवानों का चयन नागपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। गौरतलब है कि पंजा कुश्ती के क्षेत्र में ग्वालियर के पहलवान देश-विदेश में श्
शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। मशहूर फिल्म अभिनेत्री एवं प्रो-पंजा लीग की फाउंडर प्रीति झंगियानी एवं परवीन डबास इन पहलवानों को प्रोत्साहित कर रहे हैं।