ग्वालियर के रोहित सिंह ने पैरा आर्म रेसलिंग में जीता स्वर्ण पदक
![](https://saharasamachaar.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250207-WA0007-1024x576.jpg)
Gwalior’s Rohit Singh won gold medal in para arm wrestling
ग्वालियर। 30 जनवरी से 3 फरवरी के बीच 40 देशों के बीच संपन्न हुई, वर्ल्ड आर्म रैसलिंग कप 2025 उज़्बेकिस्तान में आयोजित हुई। पैरा (सीपीयू) 60+केजी में रोहित सिंह ने स्वर्ण पदक जीतकर देश एवं ग्वालियर शहर का नाम रोशन किया | ग्वालियर आर्म रैसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर केशव पांडे ने बताया की ग्वालियर ने विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे अभी तक 27 पदक अर्जित किए गए हैं | ग्वालियर आर्म रैसलिंग का हब है तथा देश के उच्चतम स्थान में अव्वल है | रोहित सिंह के कोच वर्ल्ड चैंपियन मनीष कुमार ने बताया कि रोहित आर्म रेसलिंग एकेडमी बिरला नगर मैं 2 वर्ष की ट्रेनिंग ली है और सहायक कोच दीपक जामौर ने उनकी अभ्यास में सहायता की है |
रोहित के पिता अरविंद सिंह 14 बटालियन में आरक्षक के पद पर पदस्थ है उन्होंने बताया कि रोहित का भी यह एक नया जन्म है तथा पैदा होने से ही वह सेरेबल पालिसी से ग्रसित है मध्य प्रदेश आर्म रैसलिंग के सचिव तारीख मोहम्मद ने और देश के आर्म रेसलिंग की अध्यक्ष प्रीति झांगयानी ने रोहित की इस उपलब्धि पर बधाई दी