हर्ष सोनपुरे का नवोदय विद्यालय में हुआ चयन

Harsh Sonpure got selected in Navodaya Vidyalaya
हरिप्रसाद गोहे
आमला। मदरलैंड स्कूल आमला में अध्यनरत छात्र हर्ष सोनपुरे पिता सुनील सोनपुरे का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। क्षात्र हर्ष की उपलब्धि पर विद्यालय के डायरेक्टर कविश देशमुख, सहायक प्रिंसिपल अभिराम यादव और कोऑर्डिनेटर गीतांजलि गुजरे, क्लास टीचर सपना इंगले, पूजा सोलंकी द्वारा छात्र को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई ।प्राप्त जानकारी अनुसार विद्यालय के अधिकारियों और शिक्षकों ने हर्ष सोनपुरे की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए क्षात्र हर्ष के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। यह चयन छात्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और विद्यालय के लिए भी गर्व का विषय है।
हर्ष सोनपुरे के चयन से न केवल उनके परिवार में खुशी का माहौल है, बल्कि विद्यालय के अन्य छात्रों के लिए भी यह एक प्रेरणा का स्रोत है। विद्यालय की ओर से उन्हें भविष्य में भी इसी तरह की उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।