HDFC बैंक और वन विभाग ने 8000 वृक्ष रोपकर किया वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न।
HDFC Bank and Forest Department completed a massive tree plantation program by planting 8000 trees.
HDFC Bank and Forest Department completed a massive tree plantation program by planting 8000 trees.
जबलपुर । एचडीएफसी बैंक एवम वन विभाग कुंडम द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पड़रिया केम्पा केवलारी खसरा नं 249 रकबा 40 में किया गया जिसमे कुल 8000 यह वृक्षों का रोपण किया गया।
एच डी एफ सी बैंक के सिर्कल हेड श्री अनूप शर्मा और वन विभाग के रेंजर महेश कुशवाहा ने बताया कि इस वृहद वृक्षा रोपण में अलग अलग किस्म के पौधे जिसमे सागौन, आंवला, जामुन, पीपल, शीशम आदि वृक्षों का रोपन किया गया कार्यक्रम में बैंक के सर्किल हेड अनूप शर्मा , ब्रांच हेड लिजू जोसेफ , मैनेजर आयुष शुक्ला एवम वन विभाग से रेंजर महेश कुशवाहा , डिप्टी रेंजर केवट प्रसाद , वनरक्षक ओम किशोर जी उपस्थित रहे। एचडीएफसी बैंक हर वर्ष ऐसे वृक्षारोपण कार्यक्रम सामाजिक सरोकार में करता है ।