सूचना आयुक्त के पद से पदोन्नत मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति पर, “इस चयन के बारे में ‘पूरी तरह से अंधेरे में रखा गया” – अधीर रंजन चौधरी.
Regarding the appointment of the Chief Information Commissioner, who was promoted from the position of Information Commissioner, Adhir Ranjan Chowdhury stated, “This selection has been completely shrouded in darkness.”
नई दिल्ली: सूचना आयुक्त के पद से पदोन्नत हुए हीरालाल सामरिया की मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) के रूप में नियुक्ति से विवाद खड़ा हो रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति में विपक्षी सदस्य और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा और कहा कि उन्हें इस चयन के बारे में ‘पूरी तरह से अंधेरे में रखा गया’.
इंडियन एक्सप्रेस और द वायर हिंदी के अनुसार, अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार ने चयन के बारे में न तो उनसे परामर्श किया और न ही उन्हें सूचित किया. उन्होंने पत्र में लिखा, ‘अत्यंत दुख और भारी मन से में आपके ध्यान में लाना चाहता हूं कि केंद्रीय सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों के चयन के मामले में सभी लोकतांत्रिक मानदंडों, रीति-रिवाजों और प्रक्रियाओं की धज्जियां उड़ा दी गई हैं.’